Peshawar Zalmi के बल्लेबाज Haider Ali ने बाहर को फेंक दिया है. वो फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. दो खिलाड़ी बाहर हुए हैं. एक Haider Ali और दूसरे Umaid Asif. इन दोनों ही खिलाड़ियों पर PSL की कोविड मैनेजमेंट टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें फाइनल से बाहर कर दिया है. Haider Ali और आसिफ को बायो बबल तोड़ने का दोषी पाया गया है. आपको बता दें, युवा बल्लेबाज Haider Ali और Umaid Asif ने पीसीबी के सामने कबूल किया कि वो बायो बबल तोड़कर बाहरी लोगों से मिलने गए थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया.
Peshawar Zalmi’s Haider Ali and Umaid Asif have been suspended from Thursday’s Pakistan Super League 6 final against Multan Sultans after they admitted to charges of violating the safety protocols by meeting people from outside their designated bio-secure bubble.
#PSL2021 #HaiderAli #UmaidAsif